
अपराधकर्मी को रक्सौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है
पटनासिटी(खौफ 24): अगमकुआं थाना में पवन कुमार पे० श्री रामाधार साह सा० ब्याहुत भवन मछली गली थाना जक्कनपुर जिला पटना के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनका प्रगति इन्टरप्राईजेज नाम से फर्म चलता है जिसका गोदाम बडी पहाडी, गंगा प्रदूषण के बगल में है और ये अपने गोदाम को दिनांक 05.05.23 की रात्री में बंद कर चले गये। दिनांक 10.05. 23 को रात्री में इनके कर्मचारी गोदाम पर आये तो देखे कि गोदाम का दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं और अन्दर में रखे कपड़ा में से कुछ कपड़ा का बंडल गायब है।
इनके द्वारा दिये गये आवेदन पर अगमकुआं थाना कांड संख्या-485 / 23 दिनांक 11.05.23 धारा-461 / 379 भावद०वि० अंकित करते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी। पुलिस अधीक्षक, नगर, पूर्वी, महोदय पटना द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें अगमकुआँ थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार एवं 2 आई०सी० पु०अ०नि० कुमारी उषा सिन्हा, पु०अ०नि० श्यामला कुमार, परि० पु०अ०नि० मनमोहन कुमार, स०अ०नि० अमित कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी को कांड के सफल उद्भेदन हेतु शामिल किया गया।
तकनिकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० कैमरा के फुटेज आसूचना संकलन के आधार पर इस कांड का सफल उदभेदन करते हुए कांड में चोरी गयी 28 कपड़ा के गाठ को सफलता पूर्वक पूर्वी चम्पारण के रक्सौल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया एवं उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मी को रक्सौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर घटना में शामिल सभी अपराधकर्मियों का नाम
बताया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि घटना कारित करने के तीन चार दिन पूर्व
से ही गोदाम का रेकी किया जा चुका था। गोदाम पर रात्री में गार्ड के रूप में कोई भी व्यक्ति / कर्मी
नही रहता था। गोदाम रात्री में बंद हो जाता था। इसी चीज का अपराधकर्मियों ने फायदा उठाया।
इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कि गई थी जिसमें पूर्वी चम्पारण, पटना एवं वैशाली
के अपराधकर्मी शामिल है।
चोरी गये कपड़ा के 28 गाठ को पुलिस ने बरामद कर एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये अन्य कपड़ा की गाठ की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है।
बरामदगी:-
- नाईटी का कपड़ा का गाठ- 28 बंडल, किमत करीब छापामारी दल के सदस्यः-
- पु०नि०सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, अगमकुआं थाना, 2. पु0अ0नि0 कुमारी उषा सिन्हा, अगमकुआं थाना
- पु०अ०नि० श्यामला कुमार, अगमकुओं थाना
- परि० पु०अ०नि० मनमोहन कुमार, अगमकुआं थाना
15 लाख
5 स०अ०नि० अमित कुमार, अगमकुआं थाना 6 सिपाही 7279 अजित कुमार अगमकुआं थाना
- सिपाही 8180 रविकांत कुमार अगमकुआं थाना 8. सिपाही 8189 नियाज आलम, अगमकुओं थाना
गिरफ्तारी:- 1. जगदेव महतो उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० चानी महतो पता मुशहरी थाना रामगढवा जिला
पूर्वी चम्पारण
()