बाढ़ आपदा को लेकर NDRF टीमो की संवेदनशील जिलों में तैनाती

बिहटा(आनंद मोहन): स्थित 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 6 टीमों को इस वर्ष संभावित बाढ़ के मद्देनजर विभिन्न संवेदनशील जिलों में बाढ़ बचाव उपकरणो के साथ तैनात किया गया। 9वी वाहिनी एनडीआरएफ की प्रत्‍येक टीम बाढ़ बचाव व आधुनिक संचार उपकरणों के साथ मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर व सुपौल, तथा 1 टीम दीदारगंज पटना में तैनात की गई। सुनील कुमार सिंह कमांडेंट 9 वी वाहिनी एनडीआरएफ की अघ्‍यक्षता में सभी टीम कमांडरो व अधिकारियो को दिये गये दिशा निर्देशो को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया व सुनिश्‍चत किया गया कि बाढ़ से पहले तैनात की गई सभी 6 टीमें इनफ्लैटेबल मोटर बोट, डीप ड्राइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफबॉय, कुशल गोताखोर

तथा आधुनिक खोज, संचार एवं बचाव उपकरणों से लैस है तथा बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में सक्षम व दक्ष है। सभी 6 टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर की गई है। श्री सिंह ने बताया कि बाढ़ से पूर्व एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन के समन्वय से आपदा जोखिम न्यूनीकरण संबंधित तैनाती जिलों में आपदा प्रबंधन विषयों पर जन जागरूकता अभियान तथा स्कूल सुरक्षा प्रोग्राम व मॉक ड्रिल भी करेगी। समुदाय के लोगों तथा स्कूल के बच्चों को बाढ़ से पहले की तैयारी, नौका सुरक्षा, बाढ – बचाव तकनीक की जानकारी, सर्पदंश प्रबंधन, अस्पताल पूर्व चिकित्सा तकनीक तथा भूकंप के दौरान की जाने वाली सुरक्षात्मक कार्यवाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी देगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999