जमकर झड़प व चाकूबाजी, तीन घायल!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी अंतर्गत सोमवार की रात दो पक्षों में झड़प के साथ चाकूबाजी की घटना घटित हुई है। जिसमें एक पक्ष के तीन व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सुपौल जिले के बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के बाद सभी घायल व्यक्ति मंगलवार को बसमतिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

घायलों में बसमतिया वार्ड एक निवासी मो० नसीम, मो० नसीर व मो० शमीम अख्तर बताया जा रहा है। घटना के बाद घायल शमीम अख्तर ने पड़ोस के ही शमशेर साह, परवेज साह, जमशेद साह सहित नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बताया कि हम लोग सोमवार की रात बसमतिया मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस घर लौट रहे थे, इसी बीच सड़क पर पहुंचते ही शमशेर साह, परवेज साह सहित नौं की संख्या में लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया । इसी बीच पेट में चाकू मार दिया। घटना के बाद हम तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जानलेवा प्रहार कर घायल करने व छिनतई का आरोप, केस दर्ज-

घायलों का इलाज वीरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नेपाल के न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जांच बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार कर रही है । ओपी अध्यक्ष ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में तीन लोग के घायल होने की मामले में पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999