फर्नीचर की दुकान में लाखों रुपया के मशीन पार्ट्स की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

डुमरिया(अरुणनन्जय): प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैगरा बाजार के शिव मंदिर के बगल में एक फर्नीचर की दुकान में रखें लाखो की मशीन के पार्ट्स चोरी करने की बात बताई जा रही है। चोरों ने बीती रात छत के ऊपर से चोर घुस गया।ठठरी को हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फर्नीचर हाउस के मालिक सेवरा पंचायत के नगहरी गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह में बगल की दुकान के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि आपके दुकान के ऊपर से लकड़ी काटा हुआ है। उसी दौरान चंदन कुमार शर्मा ने मैगरा बाजार के शिव मंदिर के बगल में अपने दुकान में आकर देखा तो लाखों रुपए का सामान की मशीन जिसमे लकड़ी काटने वाला मशीन गायब मिला।

जिस के बाद मैगरा थाना को सूचना दी गई । सूचना पाते ही मैगरा थाना कि पुलिस आकर छानबीन में जुट गई ।वही ये भी बताया गया कि मैगरा के शिव मंदिर के पास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे भी लगा हुआ है। वही एक सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल सवार एक ब्यक्ति को नारायणपुर तरफ जाते हुए देखा जा रहा है।हालाकि मैगरा थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में कुछ कहने से इंकार कर दिया और कहा कि मैं क्राइम मीटिंग से लौट रहा हूं मुझे इस घटना के संबंध में जानकारी नही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999