
एक व्यक्ति को 55 बोतल शराब,एक मोबाइल, 4300भारतीय करेंसी सहित बाइक जप्त किया
अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान शुक्रवार की देर शाम कोशिकापुर बॉर्डर से बाइक से आ रहे एक व्यक्ति को शराब व भारतीय करेंसी एवं मोबाइल के साथ धरदबोचा। मिली जानकारी के अनुसार बीओपी प्रभारी निरीक्षक हरबंस लाल के नेतृत्व में आरक्षी विनोद कुमार,हंडे दीपक विनोद,तथा आरक्षी मोहम्मद फिरोज आलम, सिकंदरा तिग्गा के साथ फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा कोशिकापुर गांव के समीप जवानों ने अंधेरे में नाका लगा दिया था
उसी दौरान नेपाल से अपाचे बाइक संख्या बीआर 38-50 क्यू 3586 से एक व्यक्ति आ रहा था जैसे ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जवानों ने घेर लिया। तलाशी करने पर व्यक्ति के पास से 55 बोतल शराब,43,00 भारतीय करेंसी एक मोबाइल बरामद हुआ। वहीं मौके से व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना नाम परमानंद सरदार, निवासी सुपौल जिले के छातापुर थाना अंतर्गत लालगंज वार्ड 14 बताया है। जप्त सामग्रियों एवं गिरफ्तार व्यक्ति की कागजी कार्रवाई कर आज शनिवार को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। फुलकाहा थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
()