प्रतिनिधि को गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने किया थाने का घेराव

नालंदा, राकेश। नालंदा बिहारशरीफ़ के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 के बार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण कुमार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर थाना लाई. जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजन व समर्थकों को मिली. सभी थाने पहुंच कर घेराव करते हुए हंगामा करने लगे और पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी भी की । जिसको लेकर पुलिस वाले ने काफ़ी समझाया फ़िर गिरफ़्तार आरोपी से परिजनों को मिलाया उसके बाद शांत हुए और वापस गए । बीते दिनों दो गुटों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी गोलीबारी का वायरल हुआ था जिसमें दर्जनों की संख्या में अपराधी वार्ड संख्या 34 की बार्ड पार्षद आरती कुमारी के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी. उसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार को गिरफ़्तार किया गया है। वहीं इस संबंध में थाना का घेराव कर रही वार्ड पार्षद आरती कुमारी ने बताया कि जो घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया पुलिस उसे गिरफ़्तार न कर के निर्दोष श्रवण कुमार को गिरफ़्तार की है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. जबकि इस मामले में हम लोग थाना में शिकायत किए तो उसपर कार्रवाई नहीं किया गया है. जिसका मुख्य आरोपी दो वार्ड का पार्षद है. एक चंदन कुमार और दूसरा पप्पू यादव. इसके अलावा मनीष पांडे और लालो यादव भी हैं. वह भागा हुआ है उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं किया जा रहा है. फिल्हाल, इस संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे हैं.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999