विधवा महिला की अपराधियो ने गोली मारकर किया हत्या!

बिहटा, आनंद मोहन। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में पुलिस का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है जिसका नतीजा यह है की दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना इलाके का है जहा दिनदहाड़े एक विधवा महिला को घर के पास ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी मृतक महिला की पहचान रुना देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह जब महिला घर के बाहर खड़ी थी तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधी पहुंचते हैं और महिला के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला देते हैं जहां अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है। गोली लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली दो गोली का खोखा एवं अपराधी का बाइक को बरामद किया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बता दे की कुछ माह पूर्व ही मृतक महिला के इकलौते पुत्र करीबन कुमार का गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसके बाद मृतक महिला अपने बेटी के साथ बिहटा के गोरिया स्थान के एक मकान में किराए पर रहा करती थी। पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि बिहटा थाना के गुलटेरा बाजार में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधर्मियों के द्वारा एक महिला की गोली मार का हत्या कर दी गई है। महिला का शव जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल से खोखा मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटनास्थल पर एफएसल टीम, तकनीकी सेल सहित कई टीम काम कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999