
थाना के महज कुछ ही दूरी पर बाइक चोर बाइक कि चोरी कर बड़े आराम से फरार
पटना सिटी, (खौफ 24) चौक थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाना के महज कुछ ही दूरी पर बाइक चोर बाइक कि चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गए। पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र के थाना के कुछ ही दूरी पर स्थित सोनम गैस एजेंसी के पास का हैं, जहां से बाइक चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया हैं। हालांकि घटना कि पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे मे कैद हो गया हैं। साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि किस तरह से बाइक चोर गाड़ी के पास आता हैं और बाइक लेकर रफ्फु चक्कर हो जाता हैं। इस घटना से बाइक मालिक काफी परेशान है।
वहीं पीड़ित ने बताया कि सोनम गैस एजेंसी में काम करता हूं और प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह गाड़ी लगाकर ऑफिस में काम करने चला गया लेकिन जब शाम को ऑफिस से बाहर निकला तो देखा गाड़ी नहीं हैं जिसके बाद थाना में लिखित आवेदन दर्ज कर दिया हैं. पुलिस जांच मे जुटी हैं।आप को बता दे की इस वर्ष 2024 में जनवरी में ये बाइक चोरी की तीसरा घटना है
()