अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन रामलला के किए दर्शन

अयोध्या फिल्म के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे रामलला के दरबार पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. उन्होंने मंदिर में रामलला को प्रणाम करके उनकी आरती उतारी. 17 दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है जब बिग बी अयोध्या पहुंचे हैं. इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी वह शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. उन्होंने अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप से लगभग 10000 वर्ग फुट जमीन राम नगरी अयोध्या में खरीदी है.रामनगरी अयोध्या धाम पहुंचे बच्चन ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. बच्चन ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ और आज भी अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया. अब तो अयोध्या आना-जाना लगा ही रहेगा. दरअसल अमिताभ बच्चन ने लोढ़ा ग्रुप के जरिए अयोध्या में एक जमीन भी ले रखी है.

पुरानी बातों को ताजा करते हुए बच्चन ने कहा, ‘जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं, यहां आना-जाना नहीं होगा. कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा, तो बाबूजी (हरिबंशराय बच्चन) ने एक बात कही थी वह कहावत भी अवधी में है. हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे कोलकाता रहे, मुंबई रहे, आपका ताल्लुक है उत्तर प्रदेश से.’बाबूजी कहते थे एक कहावत है अवधी में, ‘हाथी घूमे गांव-गांव, जेके हाथी वही कै नाव’, यह सच है कि हम इलाहाबाद में रहे, कोलकाता में रहे, दिल्ली में रहे, मुंबई में रहे लेकिन जहां अमिताभ बच्चन ने शहर के सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी किया.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999