
प्राइवेट कंपनी के लोन आफिसर से लूट मामले में पुलिस एक युवक को किया गिरफ्तार!
जमुई, (अंजुम आलम) खैरा प्रखंड के घियातरी गांव के पास छह फरवरी की दोपहर एक प्राइवेट कंपनी के लोन ऑफीसर के साथ अपराधियों के द्वारा लूटपाट करने मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने साथियों के साथ लूट पाट की घटना को स्वीकार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जगरनाडीह गांव निवासी भरत यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। उक्त जानकारी कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है।
उन्होंने बताया कि ख़ैरा थाना क्षेत्र के घियातरी गांव के पास लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसोना गांव निवासी विजय कुमार जो वर्तमान में आरबीएल, Finserve लिमिटेड शाखा सोनो में एसआर ग्रुप लोन ऑफिसर के साथ एक मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर लोन वसूली का 20,860/-रू, टैब एवं मोबाईल लूट-पाट किया गया था। विजय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर खैरा थाना कांड सं0-52/24 अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
तत्पश्चात कांड का उद्दभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के निर्देशन पर उनके नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन कर मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर संदिग्ध राहुल कुमार को पुछताछ के लिए थाना लाया गया। पुछताछ के क्रम में संदिग्ध राहुल कुमार के निधानदेही पर लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कामेश्वर यादव के खेत में तालाब के पानी के अंदर से बरामद कर लिया गया। उसके बाद राहुल कुमार समेत अन्य तीन के विरुद्ध खैरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया राहुल कुमार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। छापेमारी टीम में ख़ैरा थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार,विकास कुमार, तकनीकी शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
()