
हाईवा ने बाइक सवार को कुचल दिया
पटना, अजीत। फुलवारी शरीफ में कोरजी गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी लोडेड हाईवे जा रहा था और पीछे-पीछे चल रहा बाइक सवार कोरजी गांव निवासी 48 वर्षीय श्रीकांत सिंह अचानक हाईवा के बैक होने के चलते उसके चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई . घटना के बाद हाईवे को छोड़ चालक फरार हो गया। काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया। मौके पर पहुंचे रोते बिलखते परिजन को देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने नेशनल हाईवे 98 कोरजी खगोल मार्ग सोन नहर रोड पटना औरंगाबाद को जाम कर दिया.
आगजनी करते हुए लोगों ने रेलवे से एक करोड़ मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग करने लगे .हालांकि मौके पर पहुंची कई थानों के पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई थी की नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वही मौके पर कोई भी संबंधित मजिस्ट्रेट या ब्लॉक के पदाधिकारी मुआवजे का आशासन देने नहीं पहुंचे जिससे आक्रोश भड़का उठा और लोग बवाल करने लगे। देर शाम रेलवे का क्रेन मंगवाया गया और हाईवे के नीचे से लाश को निकलवाया गया। वहीं थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि रेलवे के तरफ से फिलहाल दो लाख रुपया मुआवजा दिया गया है और अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है।
()