कंस्ट्राक्शन साइट पर हमला,भूमि विवाद में जमकर मारपीट

फुलवारी शरीफ, अजीत  बजरंगबली काॅलोनी में शनिवार की दोपहर भूमि विवाद में लेकर लक़ स्टोन बिल्डटेक केक कंस्ट्रक्शन साइट पर दो गुटों में मारपीट और उसके बाद जम कर गोलीबारी हुई।

दिनदहाड़े लग्जरी चार पहिया वाहन पर निजी बॉडीगार्ड और करीब 50 से अधिक बाइक पर 100 से अधिक की संख्या में रहे बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक हमला बोल दिया और दर्जनों राउंड गोलीबारी की गई. अचानक कितनी बड़ी संख्या में लोगों को हमला करते मारपीट एवं गोलीबारी करते देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. सैकड़ो की संख्या में हमलावर अपराधियों को हथियार लिए फायरिंग करते देख पूरा कॉलोनी थर्रा उठा.लोग डर से अपने-अपने खिड़की दरवाजे बंद कर लिए.हेलो किस दौरान जो घटना हुई वह वहां आसपास के घरों में लगे कई सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं हमलावरों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर अंधा धुंध गोलियां बरसाईं और मजदूरों को बुरी तरह पीटा. इस गोली बारी में एक व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है. वही हमलावरों और कंस्ट्रक्शन साइट पर है लोगों में झड़प के बाद कई लोग गिरते पड़ते भागे.वहीं पांच मोटरसाइकिल छूट गया जिसे वहां पहुंची पुलिस ने जप्त कर लिया पुलिस ने मौके से 9 खोखा भी बरामद किया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफिर आलम ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोली बारी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.सीसीटीवी कैमरा देखा जा रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लव स्टोन बिल्डटेक के मालिक ताजुद्दीन बिल्डर द्वारा बजरंगबली कॉलोनी में एक अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान शनिवार की दोपहर फुलवारी शरीफ का रहने वाला नौशाद मलिक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करते हुए गोलीबारी किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मामला चल रहा है या और क्या मामला है इस बारे में लिखित अभी तक कोई शिकायत उनके पास नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रहकर तहकीकात कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने एक व्यक्ति को जख्मी हालत में एम्स भेजा है.उसके बांह में गोली लगी है और फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति मोहम्मद साहिल यहां काम कर रहा था इस दौरान गोलीबारी में उसे गोली लग गई।

घटना के संबंध में बिल्डर ताजउद्दीन ने बताया कि उनका बजरंग कॉलोनी लक बिल्डी कॉन का अपार्टमेंट निमार्ण कार्य चल रहा है.फुलवारी शरीफ के रहने वाले नौशाद मलिक हमसे एक करोड़ रूपया रंगदारी की मांग कर रहे हैं.जिससे देने से इंकार करने पर नौशाद मलिक अपने आदिमों के साथ 50 मोटर साइकिल से आये और पहले मारपीट और फिर गोली बारी करने लगे.इनके द्वारा चलाई गई गोली कंपनी के एक कर्मचारी साहिल के हाथ में लग गई है। वहीं दूसरे पक्ष नौशाद मलिक ने बताया कि जिस जमीन पर ताजउद्दीन निमार्ण कार्य कर रहा है उसे जमीन पर हमारे लोगों के साथ पार्टनर शिप पर कार्य करने का एग्रिमेंट हुआ था.इसकी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी.मगर ताज ने पंचायत करने के दौरान साजिश कर हमला और गोलिबारी करा दिया. गोली हमारी कार पर लगी हम बाल बाल बच गये.मेरे गार्ड के द्वारा बचाव करते हुए गोली चलाई गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999