
शराब सहित दो कार समेत पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया
अररिया, रंजीत ठाकुर। घूरना थाना पुलिस व एसएसबी के जवानों ने 23 फरवरी शुक्रवार की सुबह संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब के साथ दो कार को कब्जे में लेते हुए चालक सहित पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई घूरना ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार एवं एसएसबी कैंप प्रभारी निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पथराहा एसएसबी कैम्प के समीप की गई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर दो कार पर भारी मात्रा में शराब लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में पथराहा कैंप से भवानीपुर सड़क मार्ग से जाने वाला है। सूचना मिलते ही टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए।
कुछ ही क्षण वाद पूरब दिशा से दो मारुति सुजुकी कंपनी के अल्टो के-10 बी.आर- 09 ए.डी-3942 एवं स्प्रेससो बी.आर-11बी.एफ-3074 कार मौके पर पहुंच गया, जिसे रोक कर कब्जे में लेकर जांच किया तो उसके अंदर भारी मात्रा में शराब पाया गया। वहीं मौके पर से ही कार में सवार चालक सहित पांच व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति व जप्त सामग्रियों को थाना लाया गया जहां शराब की गिनती करने पर कुल 2430 बोतल (729 लीटर) पाया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता निम्न प्रकार बताया है
सुपौल जिला अंतर्गत छातापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर वार्ड एक निवासी चालक राजकुमार मेहता उम्र 20 बर्ष पिता राम देव मेहता एवं हसनपुर वार्ड-02 निवासी मुकेश कुमार साह उम्र-28 बर्ष पिता विष्णुदेव साह तथा मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौरा कबियाही वार्ड-10 निवासी चालक मुकेश कुमार दास उम्र -34 बर्ष पिता शिवनारायण दास एवं जयपुरा वार्ड-01 थाना शंकरपुर निवासी बिनोद यादव उम्र -45 बर्ष पिता गरकु यादव के अलावे मधेपुरा जिला अंतर्गत थाना सिंहेश्वर क्षेत्र के ग्राम सिरसिया वार्ड-03 निवासी गणेश यादव उम्र-40 बर्ष पिता शत्रुधन यादव, सभी पांचों शराब तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।
इस अभियान में घूरना ओपीध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे पुलिस बल सुशील कुमार, रूदल कुमार आदि शामिल थें तो वहीं एसएसबी के तरफ से निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह के साथ पांच अन्य जवान शामिल थे। इस कार्रवाई को एसएसबी व पुलिस के द्वारा की गई को बड़ी कार्रवाई मानी जाती है। कई बार चकमा देकर भाग निकला था।
()