तोड़-फोड़ मामले में आज तीसरे दिन स्थिति सामान्य है, पुलिस कर रही है निगरानी
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना क्षेत्र के भोड़हर गांव में धर्म स्थल में हुए तोड़-फोड़ के मामले में आज तीसरे दिन गुरुवार को स्थिति सामान्य है। फुलकाहा थाना पुलिस लगातार कर रही है निगरानी। बताते चलें कि कल बुधवार को फुलकाहा थाना परिसर में घटना को लेकर एसडीओ फारबिसगंज शैलजा पांडे एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने अपनी सूझबूझ से उठे विवाद को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से बातचीत कर शांत कराया था।
उक्त पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में फुलकाहा थानाध्य्क्ष अमित कुमार शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में नरपतगंज बीसीओ रविरंजन एवं बीपीआरओ हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं महिला पुलिस पदाधिकारी के रूप में ए एस आई पूजा कुमारी घटना स्थल पर मौजूद दिखी।
()