
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के खिलाफ में उठी आवाज कैंडल मार्च निकला
पटना, (खौफ 24) जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आज पटना सिटी के वार्ड संख्या 71 अंतर्गत दमराही घाट से नूर्दीनगंज तक सामाजिक संगठन युग परिवार द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस भावुक अवसर पर वार्ड पार्षद अंजली राय ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस वीभत्स आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृहमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की, ताकि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मार्च में युग परिवार के सभी सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की।