सेठ सुदर्शन स्वामी के मोक्ष कल्याणक स्थली कमलदह जी में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पटना, (खौफ 24) कमलदह गुलजारबाग पटना महातपस्वी अडिग शीलव्रतधारी महामुनि श्री सेठ सुदर्शन स्वामी की पावन मोक्षभूमि श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, सुदर्शनपथ, गुलजारबाग, पटना में 04 जनवरी 2025 शनिवार को सेठसुदर्शन स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पूजन, अभिषेक के साथ प्रारम्भ हुई.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

रवि कुमार जैन ने कहा कि श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर निर्वाण महोत्सव पर पूजन, अभिषेक, शांतिधारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत गाजेबाजे के साथ गई। जिसमें सभी जैन श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर श्रीजी की पूजन, अभिषेक सम्पन्न किया।

गुरारा मन्दिर, पटनासिटी से कमलदह जी तक निकाली गई रथयात्रा

सेठ सुदर्शन स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर प्रतिवर्ष की तरह रथयात्रा प्राचीन गुरारा मन्दिर,

पटनासिटी से निकाली गई । सर्वप्रथम गुरारा मन्दिर जी से श्रीजी को रजत पालकी में विराजमान कर जयकारें लगते हुए सभी भक्तों द्वारा रथ पर विराजमान किया गया। रथयात्रा हाजीगंज (पटनासिटी) से प्रारंभ होकर अशोक राजपथ के रास्ते सिटीचौक, मच्छरहट्टा, खाजेकलां, नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ गुलजारबाग स्थित श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पहुँची।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

महाआरती कर श्रीजी को रजत पालकी पर विराजमान कर मोक्ष स्थली तक लाया गया।

भव्य रथयात्रा का समापन श्री कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जहाँ श्रीजी को रथ से उतारकर रजत पालकी पर विराजमान कर महाआरती बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जैन, मानद मंत्री श्री पराग जैन एवं स्थानीय जैन समाज के द्वारा की गई।

सेठसुदर्शन स्वामी की निर्वाण भूमि पर चढ़ाया गया निर्वाण लाडू.

रथयात्रा का समापन के पश्चात प्रतिवर्ष की तरह श्रीजी को रजत पालकी पर विराजमान कर सेठसुदर्शन स्वामी की निर्वाण स्थली पर विराजित प्राचीन चरण स्थली तक लाया गया। जहाँ अभिषेक, शांतिधारा व निर्वाण लाडू को बोलियों के पश्चात पूजन विधि प्रारम्भ की गई।

वात्सल्य भोजन के पश्चात कार्यक्रम की विधिवत समापन की गई।

दिनभर चले इस भक्तिमय कार्यक्रम की संध्या समापन के पश्चात सभी जैन धर्मावलंबियों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रबंध कमिटी की ओर से किया गया। जिसके बाद मन्दिर जी मे मंगल आरती कर प्रभु का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।विदित हो कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रबंधक सोनु जैन ने महीनों पहले से तैयारी में जुटे थे श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन मंदिर के पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। तथा साफ सफाई एवं यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा- पूरा ख्याल रखा गया था। इस अवसर पर बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के अधिकारीगण अन्य तीर्थो से आये प्रबंधकगण, सकल पटना जैन समाज के साथ अन्य प्रांतों से आये सैकड़ो तीर्थ यात्री उपस्थित हुई

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999