
व्यवहार न्यायालय पटना में स्वास्थ्य शिवर मेडिकल कैंप लगाया गया
पटना, (खौफ 24) पटना जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में आज व्यवहार न्यायालय पटना में स्वास्थ्य शिवर (मेडिकल कैंप) लगाया गया। पटना के राजेंद्र नगर स्थित शंकर ज्योति नेत्रालय टीम के सहयोग से जाँच शिवर लगाया गया। शिवर में बार के विद्वान् अधिवक्ताओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। माननीय अधिवक्ताओं ने नेत्र, शुगर एवं बल्ड प्रेशर का जाँच कराया जिसमें कुछ अधिवक्ताओं को छोड़ कर बाकी सभी का ब्लड प्रेशर, सुगर सामान्य पाया गया वहीं नेत्र जाँच का परिणाम भी सामान्य रहा।
मीडिया प्रभारी ऐडवोकेट महेश रजक ने बताया कि इसी तर्ज पर अगले महीने पुनः मेडिकल कैंप का आयोजन कराया जाएगा। जाँच शिवर में मुख्य रूप से अधिवक्ता शंकर कुमार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, महेश रजक,अंकिता कुमारी, आदित्य राज ,धीरज कुमार, अशोक कुमार विद्यार्थी समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जाँच शिवर में भाग लिया।