
दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई
पटना सिटी : जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी, पटना द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि–व्यवस्था संधारण हेतु गाँधी मैदान, पटना में दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। सभी को सजग एवं तत्पर रहकर दायित्वों का समुचित निर्वहन करने का आदेश दिया गया।
आम जनता का गाँधी मैदान में प्रवेश गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा। जिला प्रशासन द्वारा 60 स्थानों पर 04 सेक्टर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 103 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल 112 पर दी जा सकती है।