साधु का भेष में महिला से सोने की अंगूठी ठग कर फरार
रांची, (खौफ 24) समस्या दूर करने के नाम पर एक गिरोह रांची में सक्रिय है. इस गिरोह ने डोरंडा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला की अंगूठी छीन (25 हजार रुपये मूल्य) ली. पीड़िता ने डोरंडा थाना में सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि वह अपने क्वार्टर से ड्यूटी पर जाने के लिए स्कूटी से निकली थी. लेकिन क्वार्टर के बाहर ही साधु का रूप धरे तीन व्यक्तियों ने मेरी स्कूटी रुकवायी और खुल्ला पैसा मांगा. मैंने कहा कि मेरे पास खुल्ले पैसे नहीं है। फिर भी वह पैसा मांगने लगा. तब चेंज नहीं होने की वजह से मैंने साधु को 100 रुपये दिया।
इसके बाद उसने कहा कि बेटी तुम एक काम करो, मैं तुम्हें एक रुद्राक्ष दे रहा हूं. बस तुम अपने हाथ की अंगुली में पहनी हुई सोने की अंगूठी को खोलकर इस रुद्राक्ष में सटा लो और फिर पहन लो. ऐसा करने से तुम्हारा जो भी ग्रह गोचर होगा, वह खत्म हो जायेगा. इसके बाद मैंने जैसे ही अंगुली से अंगूठी निकाली, तब साधु का रूप धरे व्यक्ति ने अंगूठी छीन ली. इसके बाद अपने थैले से सांप निकालकर मुझे डरा दिया. वहीं उसके साथ वाले व्यक्ति ने हाथ से मेरे आंख के सामने फूंक मारी. लगता है जैसे उसने हाथ में पहले से कुछ रखा हुआ था. फूंक मारने के बाद मेरी आंखों के सामने धुंधला दिखाई देने लगा. इसके बाद मेरी अंगूठी लेकर तीनों भाग गये. बताया जा रहा है कि ऐसा मामला पहले भी सामने आया है. हालांकि इस गिरोह को पकड़ने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।साभार