
ट्रक ने एक बच्चे को कुचल डाला आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़ हंगामा
बिहटा, आनंद : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला के पास एक तेजरफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार बच्चे को कुचल दिया। जहां बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान धर्मेंद्र राम का 13 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई है। इधर घटना से गुस्सा आए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और स्थानीय पुलिस के साथ लोगों ने नोंकझोंक किया साथ ही पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि भाग रहे हाइवा ट्रक को तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट की ।लेकिन पुलिस मौके में पहुंचकर ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले गुसाए लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा सोनू राम अपने साइकिल से अपने घर की ओर बिहटा के श्रीरामपुर टोला जा रहा था तभी श्रीरामपुर टोला के चाय दुकान के पास से पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद सोनू सड़क पर गिर गया और उस ट्रक ने कुचल दिया जहां घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में लाया जहां ने डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर मौत की जानकारी मिलने के परिवार में मातम छा गया है। इस संबंध में पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज दिनांक 01.10.2025 को बिहटा थानांतर्गत एक ट्रक द्वारा साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार देने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।