
मामूली विवाद ने ली युवक की जान, तनाव में इलाका
पटना, अजीत : फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के साकेत बिहार में सोमवार की देर रात एक मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। हरनी चक और पी एंड टी कॉलोनी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान पी एंड टी कॉलोनी के मृणाल आनंद की बुरी तरह पिटाई कर दी गई जिससे उनकी मौत हो गई। कई लोग घायल हैं।
सूत्रों के अनुसार रात करीब 11 बजे मृणाल आनंद अपने दो दोस्तों राहुल कुमार और दिनेश मुंशी के साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक लड़के से सामान मंगवाने के लिए कहा, लेकिन उसके मना करने पर तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई खाकर वह लड़का अपने इलाके हरनी चक पहुँचा और वहां के लोगों को बुला लाया। देखते ही देखते 20–25 लोग लाठी-डंडा और पत्थर लेकर पी एंड टी कॉलोनी में पहुँच गए।
दोनों ओर से जमकर हमला हुआ। इस दौरान मृणाल आनंद और राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मृणाल की मौत हो गई। मृणाल शादीशुदा थे और दो छोटे बच्चों के पिता थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात काबू में किए। थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहाबाज आलम ने बताया कि मृतक के पिता विजय कुमार के बयान पर फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या 1397/25, दिनांक 26.08.25 दर्ज किया गया है। इसमें तीन नामजद अभियुक्त – सावन कुमार, सोनू कुमार और विक्की कुमार – के साथ 15 से 17 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।