चलती कार में लगी आग, एक युवक ने कूदकर बचाई जान

पटना, अजित : सिपारा महुली एलिवेटेड रोड पर गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 HT 5819 है और यह i20 मॉडल की गाड़ी है. कार के मालिक अतुल कुमार हैं, जो परसा बाजार स्टेशन के पास रहते हैं और पेशे से मॉडलिंग तथा वीडियोग्राफी का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि वे अकेले कार से अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक कार से धुआं निकलने लगा. उन्होंने गाड़ी रोकी और जैसे ही बाहर निकले, पूरी कार में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त महोली रोड पर काफी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक कुछ देर के लिए ठप हो गया. लोग कार की तरफ देखने लगे, वीडियो बनाने लगे और कई वाहन रुक गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की टीम और स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मालिक ने बताया कि यह कार उन्होंने एक साल पहले ही खरीदी थी और उसका पूरा रखरखाव समय पर कराते थे. उन्हें कार में किसी तकनीकी खराबी की जानकारी नहीं थी. उनका कहना है कि यह अचानक हुआ हादसा है और जांच का विषय है। परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार पूरी तरह जल गई है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999