जुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई, झोपड़ी हुआ जलकर राख

अररिया, रंजीत ठाकुर। सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग बथनाहा मंडल चौक स्थित एक झुग्गी झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। जब तक अगल बगल के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई तथा अगल बगल भी फैलने लगा जिस कारण वहां रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गया लोग अपने अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर लेजाने लगे । वहीं मौके पर पहुंचे स्थानिय लोगों ने चापाकल से आग लगी झोपड़ी पर पानी डाला तथा बालू मिट्टी को आग पर फेका लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका तथा आग भयावह रूप लेते ही जा रही थी ।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । वही आग लगने की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जबकि इस झोपड़ी के अगल बगल दर्जनों की संख्या में झोपड़ी है अगर आग की लपटें फैल जाती तो निश्चित ही बड़ी घटना घटित हो सकती थी तथा यहाँ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को बड़ी क्षति का सामना करना पड़ता । इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी अफसारा खातून, पति – स्व असलम, मसो मरियम ने बताया कि घर मे रखे पहनने का कपड़ा ,खाने का अनाज , नकदी 6 हजार के लगभग तथा अन्य उपयोगी सामान जलकर खाक हो गया ।
 

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999