ट्रैक्टर और बाईक के भिडंत में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल!
पटना सिटी, (खौफ 24) सड़कों पर गाड़ियों के तेज रफ्तार के कारण लगातार घटना दुर्घटना हो रही है आज शाम को ट्रैक्टर और बाईक के भिडंत में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के मदद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाया है पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। यह पूरी घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविन्द सिंह लिंक पथ पर हुआ है स्थानीय लोगों की माने तो प्याज लदे ट्रैक्टर ओवर टेक कर तेजी से निकल रहा था जहां बाइक में टक्कर मार दिया और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं बाईपास थाना के एसआई विनोद कुमार ने बताया कि जब्त किए गए गाड़ियों से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है । वहीं उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और बाईक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
()