अभिषेक पैट्रिक एवं प्रचार्या पूजा एन. शर्मा को मिला राष्ट्रीय सम्मान

पटना, (खौफ 24) पटनासिटी स्थित जीज़स एंड मेरी एकैडमी, पटना सिटी के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्रचार्या पूजा एन. शर्मा को हैदराबाद में आयोजित नेशनल एडु टेक एक्सपो में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दोनों को क्रमशः राष्ट्रीय निदेशक सम्मान एवं राष्ट्रीय प्रचार्या सम्मान ‘डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवार्ड 2025’ के अंतर्गत प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पौत्र डॉ. सुब्रमन्यम शर्मा गौरवराम के हाथों दिया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस हर वर्ष डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है, जो स्वयं एक महान शिक्षक और दार्शनिक रहे हैं। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को शहरवासियों के सहयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल संस्थान के लिए गर्व का क्षण है बल्कि आगे और मेहनत करने की प्रेरणा भी देता है। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में जीज़स एंड मेरी एकैडमी शिक्षा के क्षेत्र में और भी नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999