ससुराल वालों पर जान से मारने की नियत से मारपीट कर ,दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
फुलकाहा(खौफ 24): थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा वार्ड-06 निवासी घनश्याम पोद्दार की पुत्री नीलम कुमारी की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व जिला मधुबनी, थाना लौकही,ग्राम-सनपतहा निवासी हमिंदर पोद्दार के पुत्र प्रेम कुमार पोद्दार से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता नीलम कुमारी ने बताया कि कुछ दिनों तक दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा लेकिन पिछले 1 वर्ष से ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल वाले मुझे बारबार मारपीट करने लगे और मुझ पर दबाव बनाने लगे कि तुम अपने माता-पिता से डेढ़ लाख रुपैया नगदी एक नई मोटरसाइकिल मांग कर लाओ नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं है। जब मैंने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब है वह दहेज नहीं दे सकेंगे तो मेरे ससुराल के लोगों ने मेरा खाना पीना, दवा-दारू सब बंद कर दिया तथा 20 जून 2022 को मुझे जहर पिलाकर जान मारने की कोशिश किया, जिसका विरोध करने पर रात्रि के 9:00 बजे मारपीट कर लगभग 70,000 मूल्य के जेवरात सभी ने मिलकर छीन लिये और घर से बाहर निकाल दिया।
पड़ोसियों की मदद से मैंने अपने पिता को घटना के संबंध में सूचना दिया, तब मेरे पिताजी आए और मुझे अपने साथ लेकर अचरा आ गए। मेरे पति प्रेम कुमार पोद्दार मेरे पिता के घर पर आकर धमकी देते हुए मेरे साथ मारपीट करते हुए देख लेने की बात कही। तंग आकर मैंने दिनांक- 10 सितंबर 2022 को फुलकाहा थाना में आरोपी पति प्रेम कुमार पोद्दार,जेठ राजेश पोद्दार, देवर संजय पोद्दार, ससुर हमिन्दर पोद्दार, सास गीता देवी,जेठानी रंजू देवी एवं प्रशांत कुमार और ननद सुलेखा देवी के विरुद्ध फुलकाहा थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है परंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसा लगता है कि पुलिस आरोपियों के साथ सांठगांठ कर मामले को दबाना चाहती है।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अररिया से न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा एसपी साहब निष्पक्ष पदाधिकारी से मामले की जांच करावे और मुझे न्याय दिलाने का प्रयास करें।