दुष्कर्म का आरोप, साढ़े तीन करोड़ के कागजात फाड़ने का भी आरोप, प्रेमी गिरफ्तार!

फुलवारी शरीफ, अजीत : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पुराने प्रेमी और ज्वेलर्स दुकानदार अजीत कुमार पर दुष्कर्म और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि उसने कारोबारी साझेदारी के तहत अजीत कुमार को साढ़े तीन करोड़ रुपये दिए थे. जब उसने पैसे की मांग की तो आरोपी ने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी फाड़ दिए और धमकी दी.

घटना की जानकारी महिला ने शुक्रवार को 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. उसने बताया कि आरोपी ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ गलत हरकत की है और उसे कमरे में बंद कर दिया है.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पीड़िता के घर से आरोपी अजीत कुमार को हिरासत में ले लिया. अजीत कुमार पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और एक ज्वेलरी की दुकान चलाता है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

थानाध्यक्ष के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता की जान-पहचान पांच साल पुरानी है जो फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी. दोनों के बीच लंबे समय तक संबंध भी रहे हैं..

पूछताछ के दौरान अजीत कुमार ने बताया कि वह पीड़िता के घर अक्सर आता-जाता था. शुक्रवार को वह 15 लाख रुपये देने की बात कहकर महिला के घर आया था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद मामला उल्टा पड़ गया और महिला ने पुलिस बुला ली.

रामकृष्ण जिगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने महिला और आरोपी दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेजा. जांच के बाद अजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला साढ़े तीन करोड़ रुपये की लेन-देन से जुड़ा है. आरोपी रकम लौटाने से बचता रहा और जब महिला ने दबाव बनाया तो विवाद गहराया. पीड़िता बालिग है और उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा.हर पहलु पर मामले की गहन जांच की जा रही है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999