
प्राइवेट व्यक्ति वसूली करते देखे गए तो होगी कार्रवाई- बीडीओ
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा मंगलहाट एवं गुदरी सैरात को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा नहीं हुई है बंदोबस्ती सरकारी कर्मी करेंगे वसूली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कोई भी प्राइवेट व्यक्ति वसूली नहीं कर सकते हैं। अगर वसूली करते देखे गए और इसकी सूचना मुझे प्राप्त हुआ तो वैसे व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। अगर इस प्रकार का कोई व्यक्ति वसूली कर रहे हैं तो इसकी सूचना मुझे तुरंत दें कार्यवाही होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दबंग लोगों के द्वारा यह कह कर बाजार में वसूली किया जा रहा है कि बंदोबस्त मेरे नाम से हो गया है। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज के द्वारा साफ शब्दों में कहा गया है कि किसी प्रकार का फुलकाहा गुदरी एवं मंगल हाट का बंदोबस्ती किसी के नाम से नहीं हुआ है।
क्या कहते हैं लोजपा विस्तार प्रमुख जिला अररिया अरुण कुमार सिंह-
इस बाबत अरुण कुमार सिंह ने कहा मुझे भी बाजार के कुछ दुकानदार भाइयों से इसकी सूचना मिली थी, कि बाजार में अवैध तरीके से बंदोबस्त के नाम पर वसूली किया जा रहा है। सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज से हमारी बात हुई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा कोई बंदोबस्त नहीं हुआ है। सरकारी है और सरकारी कर्मी ही वसूली कर सकता है, अन्यथा कोई नहीं, कोई अगर ऐसा करता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह लोजपा विस्तार प्रखंड प्रमुख रामवृक्ष पासवान-
इस बाबत श्री पासवान ने कहा मुझे गुदरी में कुछ व्यापारी ने बताया कि कुछ स्थानीय दबंग लोगों के द्वारा गुदरी में वसूली जा रहा है। वसूली करने वाले लोग बताते हैं कि हम डाक (बंदोबस्त) लिए हुए हैं। व्यापारियों की सूचना पर हम प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज से इस संबंध में जब बात किए तो उन्होंने बताया कि कोई डाक नहीं हुआ है। सरकारी है और सरकारी कर्मी ही वसूल कर सकता है, अन्यथा कोई अन्य आदमी नहीं। ऐसा कोई व्यक्ति करता है, तो सूचना दें कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहां बीडीओ साहब बोले हैं गुदरी और हाट प्रखंड स्तर का वसूली है, कोई भी स्थानीय लोग नहीं वसूल कर सकता है।
()