शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाने का आरोपी 11 वर्ष बाद गिरफ्तार
बलियापुर(खौफ 24): 11 वर्ष पूर्व बलियापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत स्थित पूरनाडीह टोला की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बेचने की नीयत से राजस्थान ले जाने के मामले में फरार अभियुक्त रमेश जैन (उम्र 36 वर्ष) को बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया.उसे बलियापुर लाने के बाद बुधवार 23 नवंबर को धनबाद जेल भेज दिया है.
टीम में एसआई सोनू कुमार ठाकुर एएसआई अयोध्या सिंह एवं आरक्षी जितेंद्र तिवारी शामिल थे.बताते चलें कि युवती के माता-पिता की लिखित शिकायत पर बलियापुर थाने में कांड संख्या 30/11 धारा 372, 373/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बलियापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय लड़की को बरामद कर माता-पिता को सुपुर्द कर दिया था, जबकि आरोपी फरार चल रहा था.