बथनाहा बिराटनगर के बीच नव निर्मित रेल परियोजना का शुभारंभ

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के बथनाहा नेपाल के बिराटनगर के बीच नव निर्मित रेल परियोजना का शुभारंभ गुरुवार को 12.30 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के द्वारा दिल्ली के हैदराबाद हाउस से रिमोड के द्वारा किया गया । रिमोड को दबाते ही गणमान्य अतिथियों तथा रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बथनाहा से जोगबनी कस्टम यार्ड के लिए मालवाहक ट्रेन को रवाना किया गया । बथनाहा  बिराटनगर के बीच पहला मालवाहक रेल आयरन वुड लेकर बथनाहा से 12.45 बजे के लगभग  रवाना हुआ । वहीँ भारत तथा नेपाल के अधिकारियों ने मंच से ही एक दूसरे को रेल परिचालन के समझौता से संबंधित दस्तावेज भी सौपे।

उक्त मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में इस रेल परियोजना को भारत नेपाल के बीच रिस्तो में और अधिक मजबूती आने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि मालवाहक रेल चलने से व्यपारियों को पहले के बनिस्पत कम खर्च में आसानी से सामान उपलब्ध हो पायेगा जिसका सीधा लाभ नेपाल के लोगो को होगा। उन्होंने पूर्व से भारत नेपाल के बीच चली आ रही संबंधों में और अधिक नजदीकी आने का भी बात कहा। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रेल परिचालन सहित भारत नेपाल के बीच भारत के सहयोग से चल रही कई परियोजनाओ का जिक्र किया । उन्होंने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया । उन्होंने कहा कि नेपाल में भारत के बीच कई मुद्दों पर बात हुवी है तथा समझौता भी हुआ है उन्होंने सीमा विवाद को भी द्विपक्षीय वार्ता से सुलझाने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के बीच रामायण सर्किट के काम में भी तेजी लाई जाएगी ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उद्घाटन समारोह में आए बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ,फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ,नेपाल  मोरंग के सांसद योगेंद्र मंडल,मोरंग नेपाल के विधायक अम्बिद आर्यन ,फारबिसगंज नगरपरिषद के अध्यक्ष वीणा देवी , जोगबनी नगर परिषद अध्यक्ष रानी देवी ,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन जोगबनी के अध्यक्ष खुर्शीद खान ,बासुकी राय तथा अन्य का स्वागत रेल उप महाप्रबंधक यतेंद्र कुमार तथा डी०आर० एम कटिहार एस० के चौधरी ने पुष्प का गुच्छ प्रदान कर किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । जबकि बथनाहा स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ,स्टेशन मास्टर सुमित कुमार, इरकॉन के जीएम दीपक कुमार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया ।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999