
”सुन्दर पटना” के लक्ष्य के प्रति सभी हितधारक सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें : माननीय उप मुख्यमंत्री
पटना, (खौफ 24) माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पटना जिला श्री सम्राट चौधरी ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच सार्थक समन्वय तथा सुदृढ़ संवाद की आवश्यकता पर बल दिया है। वे आज पटना समाहरणालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला-स्तरीय संचालन समिति की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि जन समस्याओं का जल्द-से-जल्द निदान हो तथा विकास की धारा सभी व्यक्ति तक पहुँचे। पटना का हर शहर एवं हर क्षेत्र सुन्दर बने। इसके लिए हम सभी को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला-स्तरीय संचालन समिति की नियमित बैठक हो रही है। राज्य सरकार द्वारा सितम्बर, 2024 में योजना की मार्गदर्शिका एवं विवरणिका उपलब्ध करायी गयी थी। उसके शीघ्र बाद विगत वित्तीय वर्ष में 04 अक्टूबर, 2024 को इस बैठक का आयोजन हुआ था। आज इस वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में ही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला-स्तरीय संचालन समिति की प्रथम बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी, पटना बधाई के पात्र हैं।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बैठकों का जनहित के लिए काफी महत्व है। दिनांक 04 अक्टूबर, 2024 को आयोजित विगत बैठक में दिए गए निदेशों तथा माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जिला प्रशासन, पटना द्वारा नियमानुसार सम्यक अनुपालन किया गया है। माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के लिए आपसी विचार-विमर्श एवं जन-समस्याओं के समाधान हेतु यह समिति एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। इससे प्रशासन व जन-प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती है तथा विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास की प्रक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिल-जुल कर समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए।
बैठक की शुरूआत में सदस्य-सचिव, जिला-स्तरीय संचालन समिति-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पटना जिला श्री सम्राट चौधरी एवं अन्य उपस्थित माननीय जन-प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि माननीय उप मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से बैठक के लिए समय निकाला है। उनके मार्ग-दर्शन से हमसब में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने सभी माननीय जन-प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समिति की नियमित बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी माननीय जन-प्रतिनिधियों का सहयोग बहुमूल्य है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विगत बैठक की तरह इस बार की बैठक में भी उठाए जाने वाले मुद्दों का विधिवत ढंग से समुचित अनुपालन सुनिश्चित किया जएगा। साथ ही जन-प्रतिनिधियों के सुझाव को आत्मसात करते हुए उसे त्वरित गति से क्रियान्वित किया जाएगा।
आज के बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा विगत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ द्वारा विभिन्न नगर निकायों के लिए अनुशंसित योजनाओं की स्वीकृति तथा अद्यतन स्थिति पर पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। माननीय सदस्यों द्वारा योजनाओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। माननीय सदस्यों ने योजनाओं के बारे में अपना विचार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि विगत बैठक में पटना जिला के विभिन्न नगर निकायों में माननीय सदस्यों द्वारा अनुशंसित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुशंसित योजनाओं के आलोक में 593 योजनाओं को तकनीकी अनुमोदन दिया गया। 223.655 करोड़ रुपये की राशि की 379 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष योजनाओं को भी प्रावधानों के अनुसार शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य एजेंसी बुडको द्वारा इन स्वीकृत योजनाओं पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विभिन्न नगर निकायों में यह क्रियान्वयन के अलग-अलग चरणों में है। माननीय प्रभारी मंत्री ने प्रबंध निदेशक, बुडको को स्वीकृत योजनाओं पर तेजी से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसी माह तिथि निर्धारण कर पटना जिला के विभिन्न नगर निकायों के लिए स्वीकृत 379 योजनाओं, जिनकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 223.655 करोड़ रुपया है, का कार्यारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने माननीय सदस्यों से इस वित्तीय वर्ष के लिए भी एक सप्ताह के अंदर नई योजनाओं का प्रस्ताव देने का अनुरोध किया। इन प्रस्तावों पर भी विधिवत कार्यवाही करते हुए 15 जून तक कार्य शुरू किया जाएगा।
माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 में प्रारंभ किया गया मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के त्वरित गति से एकीकृत विकास हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत मार्ग-दर्शिका का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी नगर निकायों में जन-उपयोगी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन किया जाए। राशि का कर्णांकन जिला में अवस्थित नगर निकायों की जनसंख्या के आधार पर किया गया है। जिले में अवस्थित नगर निकायों की बीच भी राशि का कर्णांकन जनसंख्या के आधार पर ही किया गया है। माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला पदाधिकारी के स्तर से 1 करोड़ रुपया तक की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। 1 करोड़ रुपया से ऊपर 2.50 करोड़ रुपया तक प्रमंडलीय आयुक्त को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की शक्ति दी गई है। 2.50 करोड़ रुपया से ऊपर की राशि की योजनाओं के बारे में विभाग के स्तर पर निर्णय लिया जाता है।
माननीय प्रभारी मंत्री ने पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया कि किसी भी हालत में योजनाओं का दोहरीकरण (डुप्लीकेसी) न हो। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत ही प्राथमिकता के आधार पर नगर क्षेत्रों में विकास कार्यों का चयन किया जाए। अन्य योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत लिए गए विकास कार्य पुनः शामिल न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाएँ मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के पूरक के तौर पर काम कर सकती है।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निदेश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं को पूरा किया जाए।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगापथ विश्व-स्तर का सड़क है। गंगा के किनारे अवस्थित यह पथ अत्यंत रमणीक तथा आकर्षक है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। इस क्षेत्र का आगे भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी, पटना से जेपी गंगापथ के क्षेत्र में 5 बड़े-बड़े फील्ड के निर्माण के लिए कार्रवाई करने को कहा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि माननीय सदस्यों के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी तथा अगली बैठक से पहले कृत कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।
माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा पटना जिला में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि पटना पूरे बिहार को प्रतिबिंबित करता है। हम सब को इसी अनुसार तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि जनहित के अत्यंत महत्वपूर्ण लंबित कार्यों को पदाधिकारीगण 24 घंटा के अंदर पूर्ण करें। आम नागरिकों को कोई समस्या न हो, इसे सुनिश्चित करें। माननीय प्रभारी मंत्री ने जन-प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से ‘‘सुन्दर पटना’’ के लक्ष्य के प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। नगर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु सभी हितधारक सक्रिय रहें।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको लक्ष्य-आधारित कार्य करना होगा। उन्होंने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने का आह्वान किया।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी को सक्रिय रहना पड़ेगा।
इस बैठक में माननीय अध्यक्ष, बिहार विधान सभा श्री नन्द किशोर यादव; माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री जिवेश कुमार; माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद सर्वश्री नीरज कुमार, कार्तिक कुमार, रवीन्द्र प्रसाद सिंह; माननीय सदस्य बिहार विधानसभा डॉ. रामानन्द यादव, सर्वश्री अरूण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, अनिरूद्ध कुमार, गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, श्रीमती रेखा देवी, श्री सिद्धार्थ सौरव के साथ अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।