हत्या से गुस्साए परिजनों ने गौरीचक थाना का घेराव कर किया हंगामा

फुलवारीशरीफ(खौफ 24): पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकर चक गांव में आपसी विवाद को लेकर एक 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर एवं धारदार हथियार से वार कर निर्मलता पूर्वक हत्या कर दिया गया. अपराधियों ने हत्या को अंजाम देकर शव को मकई के खेत में छोड़कर फरार हो गए. सुबह युवक की हत्या कर फेंका गया लाश बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजन रोते बिलखते वहां पहुंचे और विलाप करने लगे .मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इससे पहले मृतक के परिजनों ग्रामीण और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई.

इतना ही नहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने गौरीचक थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. थाना का घेराव कर रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर घर भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड में छानबीन करते हुए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है . पुलिस टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

गौरीचक थाना के बाकर चक गाँव निवासी राजनंद्न रविदास का बेटा मिक्कू गांव के ही एक परिवार के यहां बहुभोज में शामिल होने शनिवार की रात गया था . सुबह में उसकी हत्या कर फेंका हुआ शव मकई के खेत में मिला उसके बाद वहां सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया. मिक्कु कुमार का लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया.मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां विलाप करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस सब को उठा कर ले जाना चाहा लेकिन परिजनों ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.

मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों का कहना था कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने आपसी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. युवक के दाहिने सीने पर किसी धारदार हथियार से लगा एक जख्म का निशान पाया गया और ढ़ुढ़ी मे एक गोली मारकर के हत्या की गई है.
मृतक की चाची दौलती देवी ने बताया है कि बाकरचक निवासी विजय राय का पुत्र सुमित कुमार का शादी हुआ था.शनिवार रात उनके घर पर बहूभोज का कार्यक्रम था. गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र पर भीम आर्मी सदस्य के साथ गांव के कुछ लोगो ने बैठक की.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसके बाद बाकरचक गाँव के कृष्णा दास ,वृंद दास,रतन दास, विकास दास अन्य कई लोग गांव में घुमकर के कह रहा था कि आप सभी लोग पार्टी मे शामिल होईये और बहुभोज मे कोई दलित परिवार खाने नहीं जाएगा.इसके डर से मेरे घर से कोई भी व्यक्ति रात के बहुभोज पार्टी मे खाने नही गया लेकिन मिक्कू कुमार जिस परिवार में समारोह था उनके साथ मे मिलकर खेतीबाड़ी का काम करता था इसलिए उनके घर रात मे बहुभोज खाने चला गया. बहुभोज के रात मे ही मिक्कू को मारकर शव खेत मे फेंक दिया गया. हमलोगों को रविवार सुबह शव मिलने पर जानकारी हुए।

मृतक की माँ मन्ति देवी ने बताया है कि बाकरचक गांव के कृष्ण दास, विकास कुमार मिलकर के बीते साल खेत मे लगा प्याज जलाने के झुठ़े आरोप लगा कर गांव के कुछ लोगों के साथ मेरा 17 वर्षीय बेटा मिक्कू कुमार पिता राजनंदन रविदास को झूठा केश मे जेल भिजवाया था. वो सभी लोग बराबर कहता था कि तुम्हारे बेटा को जान मार देगे. रात के बहुभोज मे मेरा बेटा भी शामिल था. रात मे बहुभोज से घर वापस लौटने के दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बेटे की हत्या कर दिया. मेरा बेटा का शव गांव से सट्टे पश्चिम मकई खेत के बगल में परती पड़ा खेत मे लाकर फेंक दिया.

मृतक के पिता राजनंदन रविदास ने बताया की रविवार के सुबह डब्बा में पानी लेकर शौच करने के लिए खेत मे निकले तो देखा कि मकई खेत के पास परती जमीन में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. नजदीक मे जाकर देखें तो बेटे का शव देख मेरा होश हवास उड़ गया. रोते बिलखते शोर मचाकर गाँव के लोगों को घटना के बारे मे बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भीम आर्मी सचिव विकास कुमार को बनाया गया है.

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया है कि रविवार की सुबह मे बाकर चक गांव से सूचना मिली कि गाँव के बदमाशों ने एक अठारह वर्षीय मिक्कू कुमार पिता राजनंदन रविदास को गोली मारकर हत्या कर दिया है. उन्होंने आगे कहा है कि पूर्व से गाँव में चल रहा विवाद घटना का कारण है. गांव के दो गुटों के बीच चले आ रहे आपसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक एक बार किसी मामले में जेल जा चुका है.फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया.घटना में करीब दर्जन भर लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिन लोगों की संलिप्तता हत्याकांड में सामने आएगी उन्हें जेल भेजा जाएगा.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999