
अनुसंधान कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : एसएसपी
पटना, (खौफ 24) पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने आज संध्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं अनुसंधानकों के साथ लूट एवं डकैती के लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, अनुसंधान की गति तेज करने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के दौरान प्रत्येक लंबित मामले की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण के लिए मामलों के शीघ्र निष्पादन और ठोस कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसंधान कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।