
मारते हुए का विडियो बनाना और वायरल करने को लेकर जान से मारने की नियत से हमला
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया के भीमपुरा थाना व स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मिली है जहां मुखबिर की सूचना पर लोहटा चट्टी के नहर पुलिया के पास से एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफतार अभियुक्त गणों के जामा तलाशी में तीन अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ अभियुक्त गणों के खिलाफ में 25 जून को भीमपुरा थाना पर संजय यादव द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि रात्रि दुकान बंद करके घर जा रहे थे जहां जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर हमला किया गया था
वही अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि करीब दो ढाई वर्ष पहले रामकरण इंटर कॉलेज के मैदान में कई लड़कों के सामने संजय यादव मारते हुए वीडियो बनाया था जिसे बाद में वायरल करके हम लोगों को अपमानित प्रताड़ित कर रहा था जिस कारण से हम लोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था वही बलिया एएसपी का कहना है कि जो नामजद है इनका पूर्व में विवाद था और यह 5 लोग बैठ कर के घटना को कारित किया है जो अभियुक्त गण गिरफ्तार हैं उनका अपराधिक इतिहास भी है शेष अभियुक्त जो बचे हुए हैं उनकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
()