
अंधेरे में चलता है होमियोपैथिक चिकित्सालय
यूपी, संजय कुमार तिवारी। सरकार बिजली को लेकर दावा करती है कि यूपी में बिजली व्यवस्था काफी बेहतर है और शहरी क्षेत्र को 24 घंटे बिजली दी जा रही है और तहसील पर 22 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन यूपी की बिजली की व्यवस्था की पोल खोलती यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर है जहां सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आज लगभग तीन वर्षो से अंधेरे में चलने को मजबूर है।होम्योपैथिक चिकित्सालय में बिजली नहीं होने से आज अंधेरे डॉक्टर रहने को मजबूर हो गए है यहां बिजली नही होने यहां डॉक्टर मरीज को अंधेरे में ही इलाज करते है और नही तो मोबाइल की रौशनी में इलाज करते है।
जरा गौर से देखिए इस चिकित्सालय की स्थिति डॉक्टर अंधेरे में बैठकर मरीज का इंतजार कर रहे है वही जब डॉक्टर एस के वर्मा चिकित्साधिकारी ने बताया कि लाइट तो नही है लाइट नहीं होने से दिक्कत तो है लाइट रहती है तो मरीज को देखते है लाइट नहीं है तो दिक्कत तो है मोबाइल की रौशनी में डॉक्टर मरीजों दवा देते है जब से हम यहां आयें है तब से नही है साढ़े तीन साल हो गए यहां आते हुए। लाइट रहती है तो मिलती है नही तो चली जाती तो अंधेरे में रहते है यहां जरनेटर रहने के बाद भी नही चलती है।यह तो उनकी व्यवस्था है। वही एडिशनल सीएमओ पद्मावती वर्मा से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि उनसे बात कर लेंगे तो बता देंगे एक तरफा नही होती है।
()