
पीपल के हरे पत्तों पर उकेरी श्री श्री रविशंकर की मनमोहक तस्वीर : मधुरेंद्र
बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बनायी दुनियां के सबसे छोटी 3 सेमी के हरे पत्तियों में आचार्य रविशंकर की अद्भुत तस्वीर, रेत पर आकृति उकेर करेंगे स्वागत,एक बार फिर अपनी कला का नये तेवर लेकर उत्साहित हुए अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, बिहार दौरा को लेकर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 9 मार्च को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के स्वागत में रेत पर उनकी तस्वीर उकेर करेंगे अभिनंदन
भागलपुर। आर्ट ऑफ लिविंग और सामाजिक संगठन समय के संयुक्त तत्वावधान में 09 मार्च को भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में आयोजित होने वाली एक दिवसीय महासत्संग के अवसर पर देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से अपनी कला का जौहर बिखेरने को तैयार हैं। शुक्रवार को भागलपुर गौशाला आश्रम पहुंचे पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी गांव निवासी मशहूर युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि समय संस्था के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया है। इस कार्य के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी को बिहार दौड़ा को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उनका तस्वीर उकेर अभिनंदन भी करेगें। वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक फिर से अपनी कला के नये तेवर में 3 सेमी वाली दुनियां के सबसे छोटी पिपल के हरे पत्तों पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की अनोखी तस्वीर भी उकेरी हैं। मधुरेंद्र ने 09 मार्च को सतसंग कार्यक्रम के अवसर पर पीपल के पत्तों में बनी इस तस्वीर को उपहार स्वरूप श्री श्री रविशंकर को सप्रेम भेट भी करेंगे।