
बाइक सवार दो व्यक्ति को कुचला एक की मौत दूसरा ज़ख्मी
नालंदा(राकेश): नालंदा में दिखा तेज़ रफ़्तार कहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो व्यक्ति को कुचला एक की मौत दूसरा ज़ख्मी इलाजरत. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर गांव के पास बायपास का है. दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस गांव लौट रहा था. तभी अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों कुचल कर भाग गया. घटना देर शाम की है. जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली दौड़कर दोनों घायलों को उठाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
जिसकी पहचान सुमित कुमार प्रदुम्न (25) पिता अखिलेश्वर पासवान नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव का निवासी है. गांव में दोस्त का बर्थडे था उसी के लिए गांव से परिवार को लाने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जबकि ज़ख्मी युवक का नाम अंशु कुमार है. जो निजी क्लीनिक में इलाजरत है. जो कैरीमेयार गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं, नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे कार्रवाई करेगी. सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है.
()