
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया : जिलाधिकारी
पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर के साथ विभिन्न क्षेत्रों का स्थल भ्रमण किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की पटना जिला में प्रगति यात्रा 21 फरवरी को होना निर्धारित है। तैयारी काफी अच्छी चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सर्वप्रथम दीघा, रूपसपुर नहर सर्विस रोड, रूपसपुर फ्लाई ओवर सहित दानापुर अनुमंडल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। दीघा, दानापुर एवं खगौल के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा विकास का अनेक कार्य किया गया है।
जेपी गंगापथ, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड, रूपसपुर फ्लाईओवर सहित अनेक रोड एवं पुल का निर्माण किया गया है। अनेक नई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है तथा कार्य चल रहा है। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क के चौड़ीकरण एवं नई सड़कों के निर्माण के लिए आज के निरीक्षण में संभावनाओं को तलाशा गया। पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया है। लोगों से फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किया। जनहित के दृष्टिकोण से सर्वोतम विकल्प के अनुसार कार्य किया जाएगा। पदाधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निदेश दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के साथ राजीव नगर नाला एवं आनंदपुरी नाला का भी निरीक्षण किया गया। मौर्यालोक में दो भागों में निर्माणाधीन मल्टी-लेवल कार पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया। यहाँ 156 कार की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। डॉली शटल सिस्टम का इस्तेमाल कर पार्किंग की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। कदमकुंआ में पटना नगर निगम द्वारा निर्माण किए जा रहे मॉडल वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया गया। गुणवतापूर्ण ढंग से कार्य किया जा रहा है। 200 वेंडर्स को 22,000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में एक ही भवन में दुकान लगाने का अवसर मिलेगा। वेंडिंग जोन में 300 बाइक के लिए स्वचालित वाहन पार्किंग की भी सुविधा रहेगी। इन योजनाओं से ट्रैफिक जाम एवं वेंडिंग की समस्या का काफी समाधान होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के उद्देश्यों के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा लोगों की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप पूरे जिला में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को नियमित तौर पर जनता से संवाद स्थापित करने का निदेश दिया गया है ताकि उनका सुझाव, उनकी समस्या एवं फीडबैक के बारे में जानकारी प्राप्त हो।