
स्टंटबाजी कर वीडियो पोस्ट करने वाले युवकों पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख
पटना, खौफ 24 : शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवकों पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। यातायात पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान पटना के निर्देश पर सोशल मीडिया निगरानी टीम द्वारा ऐसे 8 युवकों की पहचान की गई है, जिसमे एक युवती भी शामिल हैं। जिन्होंने सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाला था। इन 7 युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही, कुछ मामलों में डीटीओ को अनुशंसा भेजी गई है कि संबंधित वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए।
वहीं एक अन्य मामले में, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल ₹13,000 का समन जारी किया गया है। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा का पालन करें, स्टंटबाजी से बचें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में जान जोखिम में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।