
कैबिनेट मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला हमला, कहा सपा, बसपा, कांग्रेस की दुकान होगी बंद
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने ट्वीट किया था कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा जिन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है लेकिन खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नही के सवाल पर कहा कि अब मायावती जी भी बंद कमरे में राजनीति कर रही है। आप कही उनको कभी सड़क पर देखते है वो बंद रहती है अपने कमरे में,अपने ऑफिस में बंद रहती है वही से सोशल मीडिया और ट्विटर पर राजनीति करती है।मायावती जी से हमलोग कहना चाहते है कि कभी घर से बाहर निकले और किसी दलित बस्ती में जाए।
गरीबों के बाइक जाए,किसानों के बीच में जाए तब न उनको पता लगेगा कि हमारा जो दलित है हमारा जो पिछड़ा है हमारा जो मजदूर वर्ग है हमारा गरीब समाज है आज सरकार के साथ क्यों चल रहा है आज भाजपा को क्यों जीता रहा है अब इनकी दुकान पूरी तरह से बंद हो गई है।इसी तरह की सोच की वजह से और बंद कमरे की पालिटिक्स की जो सोशल मीडिया की पालिटिक्स जो मायावती जी ने की है आज कहा से कहा पहुंचा दिया।आज उत्तर प्रदेश में उनके पास एक विधायक है अब बात करने की स्थिति अनलोगो की नहीं है बेवजह गुमराह करती है दलितों को ये लोग।
इन लोगो का कोई मतलब नहीं है इन लोगो की दुकान पूरी तरह से बंद हो चुकी है कही खाता वोता खुलने नही जा रहा है इसका अंदाजा उन लोगों को भी है ये फ्रसटेंशन का शिकार है उसी में ये लोग उलूल जुलूल का बयान दे रहे है। हां किसी का खाता खुलेगा नही नही सपा का खुलेगा,नही कांग्रेस का खुलेगा,नही मायावती जी का खुलेगा।इस बार अस्सी की अस्सी उत्तर प्रदेश की सीट हम जीत रहे है।
()