घूरना में एसएसबी के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में बुधवार 29 नवंबर को घूरना झा टोला में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर ई चौबा सिंह के द्वारा 126 पशुओं का जांच कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। वहीं सेनानायक सुरेंद्र विक्रम के द्वारा ग्रामीणों के साथ क्षेत्र से जुड़े खासकर सीमा की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सेनानायक ने उपस्थित लोगों से गांव की समस्या से अवगत हुए, तस्करी मामले पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों से सहयोग करने की बात कही है। सेनानायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत समय-समय पर तरह-तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस योजना के तहत इस सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं प्रशिक्षण लेकर बेरोजगारी से दूर हो सकते हैं। तथा उपस्थित पशुपालकों से कहा समय-समय पर पशुओं का जांच कराते रहे हैं।