घाघरा नदी का कटान को रोकने के लिए महिलाओं ने सरयू नदी को किया पूजा अर्चना
बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के बांसडीह विधानसभा के घाघरा नदी के किनारे बसे गांव रेंगहा, रामपुर नम्बरी सहित दर्जनों गांवों की स्थिति अब दयनीय हो गई है। जहां घाघरा नदी के कटान से इलाकाई लोगों में दहशत बना हुआ है। वही घाघरा नदी में हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन विलीन हो गए। घाघरा नदी कटान अब गांव तक पहुंच गई है जहां गांव को बचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने घाघरा नदी के किनारे माँ सरयू का पूजा अर्चना किया और पूजा अर्चना के दौरान घाघरा नदी से मन्नत मांगी है और कहा है कि हमारे पास पूजा अर्चना के अलावा अब कोई विकल्प नही हैं। माँ हमे अब भिक्षा दीजिये।
बाइट- राजमुनि पूजा करती महिला।