
कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के साथ परीक्षार्थी अपने सेंटर पहुंचे देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को नहीं मिली इंट्री
नालंदा, राकेश। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर नालंदा के कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के साथ अभिभावकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. जिसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें मुख्यालय बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगा. छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार की परीक्षा में 24,657 छात्र एवं 20222 छात्रा, कुल 44879 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण के लिए भारी संख्या में अधिकारी तैनात हैं. बारी बारी से अलग अलग सेंटरों पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और कलम के अलावा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है.
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मी को मोबाईल फोन साथ ले जाना प्रतिबंधित है. जो ऐसा करते पकड़े जाते हैं, उनकर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जो परीक्षार्थी केंद्र पर समय से देर पहुंचे हैं उनके लिए कोई उपाय नहीं है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा लागू है. परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर 209 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
साथ ही 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, 10 उड़नदस्ता (जोनल दंडाधिकारी) तथा 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं, जो लगातार परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास की फ़ोटो स्टेट स्टेशनरी की दुकानों की भी जांच सुनिश्चित है. कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर बनाए रखा है. परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय 9:30 बजे से 30 मिनट पहले यानी 9:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पहले यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है. विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी…
()