
अपने मरीज को गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले जाते हुए
यूपी(संजय कुमार तिवारी): योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का भले ही लाख दावे करती हों। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था सुरधने का नाम नही ले रही हैं। एक तरफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सरकारी हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहे हों । लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बत्तर हैं। ऐसा ही मामला बलिया के जिला अस्पताल से सामने आया हैं जहां जिला अस्पताल में एक युवक जिला अस्पताल में अपने मरीज को गोद में उठाकर जाते हुए और बेड पर ले जाकर अपने मरीज को लिटाया हैं।
वही मरीज के बेटे ने बताया कि मुझे स्टेचर मिला था उसके बाद मैं बाहर एक्सरे कराने के लिए गया था।मुझे मालूम नही था की जिला अस्पताल में एक्सरे होता हैं और कोई बताया नही। मैं बाहर से अपने मरीज को गोद में उठाकर ला रहा हूं।लेकिन कोई स्टेचर से लाने वाला नही था इस लिए मैं गोद में उठाकर लाया हूं मुझे लाने में बहुत दिक्कत हुई हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर दावा कर रही हैं लेकिन सरकार के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रही हैं।
()