
पटना साहिब के लिए रवाना हुई चरण सुहावे गुर चरण यात्रा : जगजोत सिंह सोही
पटना साहिब, (खौफ 24) अकाल तख्त साहिब, तख्त पटना साहिब के जत्थेदार, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, शिरोमणि कमेटी, तख्त श्री पटना साहिब कमेटी सहित पंथ की सभी संस्थाओं और जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि यात्रा की शुरुआत के मौके पर शामिल हुए। हरदीप पुरी और उनके परिवार का सम्मान किया गया।वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ए. पी. सिंह, सांसद बंसुरी स्वराज समेत अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
पटना, 23 अक्तूबर: दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी और माता साहिब कौर जी के ‘जोड़ा साहिब’ को लेकर “चरण सुहावे गुर चरण यात्रा” आज जयकारों की गूंज के बीच दिल्ली के गुरुद्वारा मोती बाग साहिब से तख्त श्री पटना साहिब के लिए रवाना हुई।रवाना होने से पहले गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में अरदास की गई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाई गई गाड़ी में सुशोभित किया गया।इस यात्रा के रवाना होने से पहले गुरु साहिब के ‘जोड़ा साहिब’ को पंथ को सौंपने वाले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और उनके परिवार का पंथ की सभी संस्थाओं और जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान किया गया।
इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज, तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, अतिरिक्त हेड ग्रंथी गुरदियाल सिंह, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ए. पी. सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों, तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह, कनिय उपाध्यक्ष गुरिंदर सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सरदार अमरजीत सिंह चावला, निहंग प्रमुख बाबा बलबीर सिंह, सांसद बंसुरी स्वराज, वरिष्ठ वकील एच. एस. फूलका सहित अन्य हस्तियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि यह यात्रा नगर कीर्तन के रूप में आज रात फरीदाबाद पहुंचेगी, जहां से यह कल आगरा के लिए रवाना होगी। 25 अक्तूबर को आगरा से बरेली, 26 को बरेली से महानगापुर, 27 को लखनऊ, 28 को कानपुर, 29 को प्रयागराज, 30 को वाराणसी से सासाराम होते हुए 31 अक्तूबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग, पटना साहिब पहुंचेगी और 1 नवंबर की सुबह यह तख्त श्री पटना साहिब पहुंचेगी।
सः जगजोत सिंह सोही सहित तख्त पटना साहिब की समुची प्रबन्धक कमेटी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का धन्यवाद किया, जिन्होंने गुरु साहिब के ‘जोड़ा साहिब’ को पंथ के सुपुर्द करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 300 वर्षों से पुरी परिवार जोड़ा साहिब की सेवा करता आ रहा था। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी के निर्णय के अनुसार यह जोड़ा साहिब तख्त श्री पटना साहिब में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने संगत से यह भी अपील की कि यदि किसी परिवार के पास गुरु साहिबानों से संबंधित कोई भी निशानी है, तो वे उसे पंथ के सुपुर्द करें ताकि संगत उनके दर्शन कर सके।