सस्ती बाल्टी, लिया जा रहा 10 रूपये शुल्क, ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत वितरित किए जाने वाले बाल्टी में धांधली का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि घरों में वितरण किए जाने के लिए डस्टबिन की जगह हरेक माल वाली सस्ती बाल्टी दी जा रही है। लोगों का कहना है कि यह डस्टबिन नहीं बल्कि सड़क किनारे महज 10 से 20 रुपए में मिलने वाला बाल्टी है। लोग वितरण के लिए लाए गए बाल्टी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव पर डस्टबिन खरीद में बड़ा धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

सिमरबनी पंचायत के ग्रामीण अमैरिका देवी,शकुंतला देवी,सनैचरी देवी,बिंदेश्वरी कुमार,इंद्रजीत कुमार,सरपंच किरण देवी, शंकरपुर के उपमुखिया संदीप यादव,ग्रामीण आशीष सोलंकी,सरोज सिंह,बहादुर राम,श्यामसुंदर ऋषिदेव, अभिनंदन यादव,सुरेन्द्र यादव सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत वितरित किए जाने वाले बाल्टी गुणवत्ताहीन है। लोगों ने बताया कि एक बाल्टी के बदले बिना किसी रसीद के 10 रूपये चार्ज लिया जा रहा है। बताया गया कि चार्ज देने से मना करने पर बाल्टी नहीं दिया जाता है,कहा जाता है कि अगर पैसा लेकर नहीं आए हो तो वापस घर लौट जाओ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

ग्रामीणों ने बताया कि नियम कानून को ताक पर रखकर एक परिवार में कई बाल्टी वितरण किया गया है,परन्तु 6 माह पूर्व बने राशन कार्डधारी को बाल्टी देने से मना किया जा रहा है। इस संबंध में शंकरपुर व सिमरबनी पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार का कहना है कि बाल्टी लेने वाले लाभुकों के लिए प्रखंड मुख्यालय स्तर से 10 रुपये का शुल्क लागू किया गया है,वशर्तें इसकी प्राप्ति रसीद दी जाती है। जबकि बीडीओ शशि भूषण सुमन का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय स्तर से डस्टबिन बाल्टी के लिए कोई शुल्क लागू नहीं किया गया है। अगर किसी भी कर्मी या जनप्रतिनिधि के द्वारा शुल्क लिया जा रहा है तो प्रखंड कार्यालय में लिखित या मौखिक शिकायत किया जा सकता है,शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999