
धोखेबाज प्रेमी ने प्रेमिका को 4 साल से झांसा देकर यौन शोषण करता था
वैशाली(खौफ 24): जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के देसरी से है जानकारी के मुताबिक प्रेमिका नीतू कुमारी देशरी की रहने वाली है. जबकि प्रेमी कौशल बिदुपुर के धर्मपुर का निवासी है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद प्रेमिका जब गर्भवती हुई तो प्रेमी ने शादी से इंकार दिया.
प्रेमी के दवाब में प्रेमिका को अपना गर्भपात कराना पड़ा. फिर भी प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गयी. यहां भी प्रेमी के घरवालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.प्रेमिका ने राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान के टीम को लेकर पहुंची थाने जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करायी गयी.
आपको बता दें कि प्रेमिका ने मानवाधिकार संस्था में गुहार लगायी हर तरफ से निराशा मिलने के बाद प्रेमिका ने पटना स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान से सम्पर्क किया और अपना पूरा हाल बताया. जिसके बाद संस्था ने पहल शुरू की और चांदपुरा ओपी की मदद से लड़का और लड़की के घरवालों से बात की गई.
पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग. जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. फिर क्या था. पुलिस वाले बाराती बन गए और थाना परिसर में ही दोनो की शादी करा दी गई. इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष से भी लोग मौजूद रहे. सभी की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गया. इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बना है