ग्रेटर नोएडा को निशुल्क गंगाजल आपूर्ति का तोहफा दिया मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश(खौफ 24): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में लोगों को आज से आरओ और फिल्टर से मुक्ति मिली। योगी सरकार का दावा है कि उसका ‘भगीरथ’ प्रयास सफल होने के बाद 17 साल का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया।जब मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा को निशुल्क गंगाजल आपूर्ति का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि योगी ने आज यहां एक कार्यक्रम में जल सयंत्र का उद्घाटन किया। इससे पानी की आपूर्ति के लिये भूजल पर निर्भरता कम होगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा। ग्रेटर नोएडा में गंगाजल लाने का प्रस्ताव सबसे पहले 2005 में बना था। इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद योगी सरकार ने तेज की, जिसके फलस्वरूप यह आज उद्घाटन केे लिये तैयार हो पाया ।


गौरतलब है कि दो दिन के नोएडा प्रवास पर आये योगी ने कल ग्रेटर नोएडा में प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन किया था। आज ग्रेटर नोएडा में जैतपुर जलाशय पर बने जल सयंत्र का लोकार्पण किया । इससे घरों तक गंगाजल पहुंचेगा।
करीब 85 क्यूसेक गंगाजल आपूर्ति की परियोजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आयी है।सरकार का दावा है कि गंगाजल आपूर्ति का लाभ 10 से 12 लाख की जनसंख्या को मिलेगा। पाइपलाइन से गंगाजल की घर-घर आपूर्ति प्रारंभ होने के बाद स्थानीय लोगों को अब घर में आरओ या फिल्टर लगाने की जरूरत नहीं होगी। गंगाजल की आपूर्ति के लिये बिछाई गयी 23 किमी लंबी पाइपलाइन पूरी तरह भूमिगत है और यह अंडरग्राउंड रिजर्वायर से जुड़ी है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पहले चरण में ग्रेटर नोएडा की 40 फीसदी आबादी को इसका फायदा मिलेगा। इससे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा, नॉलेज पार्क और गोल्फ कोर्स सहित 22 बड़े सेक्टरों को जलापूर्ति होगी। इन सेक्टर के जलाशयों से बड़े टैंकों में जल आपूर्ति होगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999