
जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में होली विज़न का बच्चों ने परचम लहराया
पटना सिटी, (खौफ 24) अवस्थित होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा K G 2 के पांच वर्षीय अमरजीत कुमार ने पटना जिला स्तर पर आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पटना सिटी का नाम रौशन किया! बच्चों के खिलौनो से खेलने के इस उम्र में अमरजीत ने अपने विलक्षण करतबो से सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर यह गौरव हासिल किया विदित हो कि इस से पहले भी होली विज़न के बच्चों ने राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय अनेक प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर अनेक पुरस्कार जीत चुके हैँ!

विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह गौरव सिर्फ हमारे विद्यालय का नहीं पटना सिटी का गौरव हैँ, हमारा प्रयास होगा कि अमरजीत राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले कर बिहार का नाम रौशन करे