सिटी SP ने मंदिर परिसर का मुआयना कर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया
पटनासिटी(खौफ 24): रामनौमी पर्व को लेकर पटना सिटी के बेगमपुर स्थित एतीहसिक जल्ला वाले हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओ की सुरक्षा और व्यवस्था पर बैठक का आयोजन किया गया। जहां पटना सिटी SP और मंदिर प्रबंधक कमिटी के सकड़ों सदस्य मौजूद रहे है। इस बैठक में रामनौमी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा और मंदिर में लगने वाले भिड़ पर नियंत्रण रखने पर विशेष चर्चा की गई।
साथ ही मंदिर में भगवान के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ को कतार बध रख कर प्रत्येक को पूजा करने और भगवान का दर्शन कराने की बात पर जोड़ दिया गया। वही सिटी SP ने मंदिर परिसर का मुआयना कर पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नहीं हो।वही मंदिर परिसर में तीन दर्जन से ऊपर CCTV कैमरा लगाए गए है। जिसकी मदद से भिड़ पर पूरी निगरानी रखी जायेगी। 3 हजार किलो नौवेद लड्डू उपलब्ध कराए गए है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा में पुलिस बल के साथ मंदिर प्रबंधक कमिटी की ओर से भोलेंटियर तैनात किए जायेगे।